Pandit Jasraj Passes Away: प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज ने 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, अमेरिका में हुआ निधन

देश के मशहूर शास्‍त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का सोमवार यानि आज अमेरिका में निधन हो गया. पंडित जसराज शास्‍त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्‍लुक रखते थे. पंडित जसराज ने अपनी आखिरी सांस 90 साल की उम्र में ली. पंडित जसराज को शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा गया है.

पद्म विभूषण पंडित जसराज (फोटो क्रेडिट- Facebook )

नई दिल्ली: देश के मशहूर शास्‍त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का सोमवार यानि आज अमेरिका (United States) में निधन हो गया. पंडित जसराज शास्‍त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्‍लुक रखते थे. पंडित जसराज ने अपनी आखिरी सांस 90 साल की उम्र में ली. पंडित जसराज को शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा गया है.

बता दें कि पंडित जसराज ने अपने 90वें जन्मदिन पर भाषा को दिये खास इंटरव्यू में कहा था कि, 'संगीत ही मेरी ऊर्जा का स्रोत है. पता ही नहीं चलता कि संगीत कैसे ऊर्जा देता है पर देता जरूर है.' पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी साल 1930 में हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले में हुआ था.

यह भी पढ़ें- शास्त्रीय गायक पंडित जसराज को NASA ने दिया बड़ा सम्मान, उनके नाम पर हुआ ग्रह का नामकरण- बने पहले भारतीय कलाकार

पंडित जसराज की शादी मशहूर फिल्‍म निर्देशक वी शांताराम (V. Shantaram) की बेटी मधुरा शांताराम (Madhura Shantaram) से हुई थी. पंडित जसराज और मधुरा शांताराम साल 1960 में पहली बार आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मिले थे.

Share Now

\