Gangrape In Palghar: पालघर के वसई में अनाथ नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, POCSO के तहत केस दर्ज
मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में 17 वर्षीय अनाथ लड़की से गैंगरेप (Gangrape) के आरोप में जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी पिछले 8 महीनों में कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये.
मुंबई से सटे पालघर जिले (Palghar District) के वसई में 17 वर्षीय अनाथ लड़की से गैंगरेप (Gangrape) के आरोप में जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी पिछले 8 महीनों में कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये. खबरों के अनुसार लड़की की मां उसके पिता को छोड़कर किसी के साथ चली गई. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ रह रही थी. लेकिन पिछले साल नवंबर महीने में उसके पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद मकान मालिक ने उसे घर खाली करवा दिया. जिसके बाद वह वसई में फुटपाथ पर रहने लगी.
फुटपाथ पर रहे नाबालिक पर गिरफ्तार तीनों लोगों की नजर पड़ी. उन्होंने नाबालिग के साथ जोर जबरदस्ती करके दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने एक से ज्यादा बार पीड़िता के साथ रेप किया है. वसई जीआरपी के अनुसार तीनो आरोपियों के खिलाफ खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराध से बाल संरक्षण कानून (POCSO) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. यह भी पढ़े: Gangrape in Mumbai Hotel: इंगेजमेंट पार्टी में बुलाकर मुंबई के एक होटल में तीन लोगों द्वारा महिला का गैंगरेप
वसई रेलवे पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ घटित इस घटना के बाद वह खौफ में है. ऐसे में उसे हम काउंसलर की मदद ले रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता के बारे में यह भी बताया कि मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई हैं.