कश्मीर मुठभेड़ में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया
आतंकियों (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 8 मई : कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी मुठभेड़ में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल, कश्मीर जोन, विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा, "लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंसा हुआ है.

हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों में शामिल था." पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने चेयन देवसर इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें : UP: केशव प्रसाद मौर्य को मात देने वाली पल्लवी पटेल के पति ने दिया इस्तीफा, मतभेद की सुगबुगाहट

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.