जयपुर, 20 जुलाई : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगागर जिले में हिंदूमल सीमा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. पूछताछ में पाकिस्तानी नागरिक ने बचाया कि वह पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को मारने के लिए सीमा पार आया है. बुधवार सुबह पुलिस ने इसकी पुष्टि की. पाकिस्तानी नागरिक की पहचान रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. उसने 16 जुलाई को रात करीब 11 बजे सीमा पार की. उसके पास से कई संदिग्ध सामान भी मिले हैं, जिसमें 11 इंच का धारदार चाकू भी शामिल है. खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और मिल्रिटी इंटेलिजेंस एजेंसी की एक संयुक्त टीम ने उससे पूछताछ की.
श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ को सीमा पर गश्त कर रही बीएसएफ की एक टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा. आरोपी को हिंदूमलकोट पुलिस को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध रात करीब 11 बजे श्रीगंगानगर जिले से सटे हिंदू मलकोट बॉर्डर फेंसिंग के आसपास घूम रहा था. 16 जुलाई को पेट्रोलिंग टीम को शक हुआ और उसने उससे पूछताछ की, लेकिन वह ठीक से जवाब नहीं दे सका. तलाशी लेने पर उसके पास से दो चाकू मिले, जिनमें से एक 11 इंच लंबा था. इसके अलावा धार्मिक किताबें, नक्शे, कपड़े और खाने-पीने की चीजें भी मिलीं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | जमकर खेलें और तनाव के बिना खेलें : प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राष्ट्रमंडल दल से कहा
पूछताछ में आरोपी ने पुष्टि की कि वह उत्तरी पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है. उसने अधिकारियों को बताया कि उसने नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से सीमा पार की थी. साजिश को अंजाम देने से पहले वह अजमेर दरगाह जा रहा था. बीएसएफ ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.