पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को कहा कि हालिया घटनाक्रम से यह तथ्य सामने आया है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों (India-Pakistan Relations) के लिए संवादहीनता "खतरनाक शून्य और गंभीर जोखिम" पैदा करती है. इसके साथ पाकिस्तान ने उम्मीद जतायी कि लंबे समय से ठण्डे पड़े रिश्तों में जल्द ही गर्माहट आएगी. भारत (India) में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद (Sohail Mahmood) ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (Pakistan National Day) की पूर्व संध्या पर एक समारोह में कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई, दोनों उच्चायुक्तों की अपने अपने मिशनों में वापसी और करतारपुर गलियारे पर द्विपक्षीय बातचीत सकारात्मक दिशा में कदम हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व में उठाए गए प्रतिरोधी कदम कारगर नहीं रहे और भविष्य में भी काम नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि आपसी समझ बढ़ाने, परस्पर चिंताओं का समाधान करने और जम्मू-कश्मीर सहित लंबे समय से चले आ रहे विवादों को सुलझाने के लिए कूटनीति और बातचीत अपरिहार्य हैं. पाकिस्तानी दूत ने यह दावा भी किया कि आतंकवाद के खिलाफ संषर्घ में, उनके देश में एक कठिन दौर के बाद स्थिति सुधरी है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर दिल्ली में पाक हाई कमीशन के बाहर से हिरासत में लिया गया एक शख्स
Sohail Mahmood, Pakistan High Commissioner to India: A relationship based on sovereign equality, mutual respect and mutual interest is the best guarantee for a peaceful and prosperous future. We do hope the long winter in India-Pakistan relations would come to an early end. https://t.co/DsTnt7Fsv8
— ANI (@ANI) March 22, 2019
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में वास्तविक परिवर्तन हो रहा है. उनकी टिप्पणी पाकिस्तान पर अपनी धरती से संचालित होने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए वैश्विक समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच आयी है. उन्होंने कहा कि संप्रभु समानता, परस्पर सम्मान और परस्पर हितों पर आधारित रिश्ते शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ गारंटी हैं.