पटना: भारत (India) जहां गुरुवार को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा था, वहीं बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले में एक घर में पाकिस्तानी झंडा (Pakistan Flag) फहराया हुआ मिला. मधुबनी (Madhubani) टॉप थाना क्षेत्र के सिपाही टोला गांव में हुई इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो अधिकारी गांव पहुंचे. पाकिस्तानी झंडे को मोहम्मद मुबारकुद्दीन (Mohammad Mubarakuddin) के स्वामित्व वाले घर पर फहराया गया था और यह स्थानीय मस्जिद (Mosque) के निकट स्थित है.
जांच के दौरान परिवार की सदस्य रेहाना परवीन ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सुबह उनके घर में आया और छत पर चला गया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर पर किसने पाकिस्तानी झंडा फहराया था. Beating Retreat: अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह का समापन, VIDEO देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
Bihar | A Pakistani flag was hoisted in the Madhubani Sipahi Tola area in Purnea
We reached the suspect's house after getting the information. The flag has been removed. The matter has been discussed with SDO Purnea. Action will be taken: Pawan Chowdhary, SHO Madhubani pic.twitter.com/xKLeN748Wl
— ANI (@ANI) January 26, 2023
मधुबनी के थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने कहा, हमने तुरंत पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है और जांच जारी है. इस तरह का कृत्य देशद्रोह माना जाता है और आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाएगा.