नई दिल्ली. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और अमेरिका द्वारा एक करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लैटफॉर्म फेसबुक ने आतंकी हाफिज सईद की पार्टी मिली मुस्लिम लीग का पेज डिलीट कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद एमएमएल ने भी दी है.
खबरों के मुताबिक पार्टी के पेज के अलावा एमएमएल के उम्मीदवारों समेत उनसे जुड़ी हर पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है. बता दें कि इसके पीछे का कारण फेसबुक पेज पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट को माना जा रहा है. जिसके कारण फेसबुक की लीगल टीम ने यह फैसला लिया है. वहीं इस कर्रवाई के बाद आतंकी हाफिज सईद की पार्टी बौखला उठी है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने पॉलिसी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का उल्लंघन किया है.
बता दें कि पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से पहले ही फेसबुक ने पहले सुरक्षा बढ़ा दी है. जिसके चलते फेसबुक ने सुरक्षा के कई कदम उठाए हैं, जैसे की सोशल मीडिया के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने इस क्षेत्र में संरक्षा व सुरक्षा पर कार्य करने वालों की संख्या बढ़ा दी है और मंच का दुरुपयोग रोकने के लिए समर्पित टीम लगाई गई है. इसके साथ ही, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, ताकि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लक्ष्य हासिल हो सकें.
गौरतलब हो कि कैंब्रिज एनालिटिका विवाद के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पॉजीटिव कंटेट को सपोर्ट की बात मानी थी. उन्होंने कहा था कि भड़काऊ भाषण पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात भी कही थी.