370 अनुच्छेद हटने पर तिलमिलाया PAK, व्यापारिक संबंध तोड़ने पर खुद बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान
कश्मीर में अब भी अमन-चैन बरकार है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान में कई बैठके हो चुकी हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की.
भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया, उसी दिन से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. इस तरह से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब कश्मीरियों का हमदर्द बनने का कोशिश कर रहा है. वहीं कश्मीर में अब भी अमन-चैन बरकार है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान में कई बैठके हो चुकी हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. वहीं पाकिस्तान ने भारत सरकार को यह भी सूचित किया वह अपने नवनियुक्त उच्चायुक्त को दिल्ली नहीं भेज रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय व्यापार किए निलंबित करने का बुरा असर पाकिस्तान पर ही होगा. क्योंकि भारत इस मामले में उस पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है जबकि पाकिस्तान की भारत पर निर्भरता अपेक्षाकृत अधिक है. पुलवामा के बाद 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद आयात में कमी आई है. कुछ जानकारों का कहना इस फैसले का असर न तो पाकिस्तान पर होगा और नहीं भारत पर होगा.
यह भी पढ़ें:- कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, 5 सितंबर तक लगाई आंशिक रोक
भारत से पाकिस्तान जाता है ये सामान: जैविक रसायन, कपास, प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, लौह और स्टील के सामान, दवा और तांबा
पाकिस्तान भारत में भेजता है ये सामान: ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान निर्यात करता है.
बता दें कि पाकिस्तान से भारत का आयात इस वर्ष मार्च में घट कर 28.4 करोड़ डालर के बराबर रहा जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 3.5 करोड़ डालर था. इस दौरान भारत का इस पड़ोसी देश को निर्यात भी सालाना आधार पर 32 प्रतिशत घट कर 17.13 करोड़ रहा. लेकिन वित्त वर्ष 2018-19 में भारत का पाकिस्तान को निर्यात कुल मिला कर 7.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2 अरब डालर रहा. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के भारत के कदम के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंध निलंबित किए हैं और राजनयिक संबंधों का स्तर घटा दिया है.