भारत के LoC पार व्यापार रोकने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
इमरान खान (Photo Credits: ANI)

भारत (India) द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में नियंत्रण रेखा (Loc) के दूसरी तरफ से व्यापार (Trade) की छूट पर गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाने के फैसले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की बौखलाहट सामने आई है. पाकिस्तान ने रविवार को भारत के एकतरफा फैसले की निंदा की. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने के साथ-साथ मादक पदार्थ और नकली नोटों की तस्करी जैसे ‘आधारहीन आरोपों’ पर आधारित है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार आपस में भरोसा बढ़ाने वाले कदमों के तहत शुरू हुआ.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस एक तरफा स्थगन से भारत कूटनीतिक तरीके से दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की कवायद से मुख मोड़ रहा है. पाकिस्तान से सलाह-मशविरा किए बगैर व्यापार रोकने की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारी नजर में इससे निपटने के और बेहतर तरीके हैं. हमारी भारत को सलाह है कि उसे एकतरफा फैसलों से बचना चाहिए और सृजनात्मक तरीकों से विवादास्पद मसलों का हल करना चाहिए. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का घिनौना चेहरा फिर सामने आया, कहा- आतंकी मसूद अजहर पर किसी के ‘दबाव’ में नहीं आएंगे

गौरतलब है कि भारत ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से व्यापार की छूट पर गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी. यह कदम सीमा पार व्यापार का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होने की रपटों के मिलने के बाद उठाया गया. इस दौरान गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग की रिपोर्ट के बाद कश्मीर क्षेत्र के बारामूला के सलामाबाद और जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले के चक्कन-दा-बाग में व्यापार रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.

भाषा इनपुट