अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भारत को किया सतर्क, कहा- PAK समर्थित आतंकवादी संगठन देश में चुनाव से पहले कर सकते हैं हमला
बता दें कि सिलेक्ट कमेटी के सामने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट पेश किया. इसके अलावा आगामी चुनाव के दौरान भी हिंसा फैलाने की आशंका जताई गई है. इस रिपोर्ट में दुनियाभर में होने खतरे का आकलन किया गया है
भारत को अमेरिका की खूफिया एजेंसी ने सतर्क किया है. खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन भारत में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं. इसके अलावा आतंकियों के निशाने पर अफगानिस्तान भी है, जहां पर दहशत फैलाने की नापाक कोशिश कर सकते हैं. अमेरिकी खूफिया एजेंसी के डायरेक्टर डैन कोट्स ने कहा कि आतंक के खिलाफ पाक का रवैया बेहद संकुचित है. पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो उन्ही संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करता है जिससे उन्हें खतरा महसूस होता है.
बता दें कि सिलेक्ट कमेटी के सामने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट पेश किया. इसके अलावा आगामी चुनाव के दौरान भी हिंसा फैलाने की आशंका जताई गई है. इस रिपोर्ट में दुनियाभर में होने खतरे का आकलन किया गया है. इस दौरान कमेटी के सामने भारत, चीन समेत कई देशों के दिग्गज अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:- PM मोदी के जम्मू दौरे से पहले सांबा में अलर्ट जारी, संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस से पहले महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवादी संपर्क और राज्य में आपराधिक गड़बड़ी पैदा करने की योजना के संदेह में नौ लोगों को हिरासत में लिया था. एटीएस ने थाणे के मुम्ब्रा शहर और औरांगाबाद में चलाया गया था. दोनों जगहों पर अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी है. इनमें से चार को मुम्ब्रा से और बाकी को औरंगाबाद से हिरासत में लिया गया था. इन लोगों को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया है.एटीएस को अपनी पूछताछ में औरंगाबाद के पांच अन्य लोगों की जानकारी मिली, जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया. सभी 18-22 वर्ष की उम्र के हैं.