नई दिल्ली, 6 मई : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस सांसद ने शहीद नरवाल के परिवार से करीब 1 घंटा 35 मिनट तक मुलाकात की. वह दोपहर 2:15 बजे विनय नरवाल के घर से रवाना हुए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी. अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है, हमें एकजुट रहना है. पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है." कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, "सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है, गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे. पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है.'' यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में आईपीएल मैच के दौरान आईपीएस अधिकारी के बच्चों के ‘उत्पीड़न’ के मामले में प्राथमिकी दर्ज
दूसरी तरफ, कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी नेता राहुल गांधी के शहीद नरवाल के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा कि इतनी बड़ी शहादत जो देश के लिए विनय नरवाल ने दी है. परिवार के दिलों में कितना दर्द होगा, वह सब समझ सकते हैं. यह एक पारिवारिक बातचीत रही है. वह परिवारवालों का ढाढ़स बंधाने आए थे. हमारा एकमात्र उद्देश्य विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देना था.
बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई थी. वहीं, हरियाणा सरकार ने लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार को 50 लाख की वित्तीय मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आर्थिक सहायता की घोषणा करने के साथ वादा किया था कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी.












QuickLY