Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन  TRF  आया सामने, अटैक की ली जिम्मेदारी
(Photo Credits ANI)

Pahalgam Terror Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद  देश आक्रोशित है.  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा The Resistance Front (TRF) सामने आया है और उसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस कायराना हरकत में आतंकियों ने खून की होली में 26 से ज़्यादा निर्दोष नागरिकों जान गई हैं. वहीं करीब 20 लोग जख्मी हैं.

सेना ने कार्रवाई शुरू की

 

इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.बुधवार को सेना और सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के एक दिन बाद बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

सेना के मुताबिक, बुधवार को यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब 2-3 आतंकवादी बारामूला के उरी नाला क्षेत्र में सरजीवन के सामान्य इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

 पहलगाम आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की गई है जान

गौरतलब है कि बारामूला में यह मुठभेड़, पहलगाम में हुए उस दर्दनाक आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए. यह हमला बैसरन के घास के मैदान में हुआ था, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ के नाम से जाना जाता है.