Padma Awards 2024: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राम नाईक, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती सहित इन प्रमुख हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित- VIDEO

Padma Awards 2024: राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्प्पन हुआ है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व बीजेपी नेता राम नाईक, फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. इन पुरस्कारों को तीन श्रेणियों अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के रूप में प्रदान किया जाता है. भारत सरकार ने जनवरी महीने में इन नामों का ऐलान किया था. जिसमें  तीनों श्रेणी के मिलाकर 132 पुरस्कारों के नामों का ऐलान हुआ था. जिन प्रमुख हस्तियों को आज इस पुरस्कार से सम्मनित किया गया

इस सूची में 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार विजेताओं में से 30 महिलाएं भी हैं और सूची में विदेशी / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई श्रेणी के 8 व्यक्ति तथा 9 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं.

Tweet:

Tweet:

Tweet:

Video: