VIDEO: भैंस का सड़क पर गोबर करना मालिक को पड़ा भारी, ग्वालियर नगर निगम ने लगाया 9 हजार रूपए का जुर्माना

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भैंस मालिक को सार्वजनिक जगह पर भैंस को बांधकर गंदगी फैलाने के कारण उसपर नगर निगम की टीम ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है. इस शख्स पर 9 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

Credit-(Pixabay)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भैंस मालिक को सार्वजनिक जगह पर भैंस को बांधकर गंदगी फैलाने के कारण उसपर नगर निगम की टीम ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है. इस शख्स पर 9 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

नगर निगम का नोटिस देखकर भैंस मालिक के होश उड़ गए. ये कार्रवाई गायत्री नगर में की गई. इस शख्स ने कॉलोनी के पुल पर अपने भैंस बांध रखी थी.नगर निगम को जानकारी मिली थी की कॉलोनी के पुल पर भैंसों को उसके मालिक की तरफ से बांधा जा रहा है और जिसके कारण सड़क पर गंदगी फ़ैल रही है. ये भी पढ़े:MP Dengue Case: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, ग्वालियर में मरीजों का आंकड़ा एक हजार

भैंस का गोबर करना मालिक को पड़ा भारी 

टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा की भैंस को पुल के पास बांध कर  रखा गया और उसके गोबर करने के कारण आसपास काफी गंदगी फैली हुई थी. मालिक का नाम नंद किशोर बताया जा रहा है. नगर निगम की टीम ने मालिक पर  9 हजार रूपए का जुर्माना लगाया.

जिसके कारण मालिक काफी बिफर गया और जुर्माना देने से आनाकानी करने लगा, जब नगर निगम ने भैंस को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तो उसने जुर्माना भर दिया. इस भैंस मालिक और उसके जुर्माने की चर्चा दिनभर शहर में होती रही. नगर निगम ने आईंदा से भैंसों को सड़क पर न बांधने की हिदायत भी मालिक को दी है.

 

Share Now

\