हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में ओवरलोड हुई बस गहरी खाई में गिरी, दुर्घटना में 44 की हुई मौत
बस हादसा (Photo Credits: ANI)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कुल्लू शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बंजार के पास गुरुवार को एक ओवरलोड निजी मिनी बस सड़क से फिसल कर एक गहरी खाई में गिर गई थी. बस में कुल 73 यात्री सवार थे. कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे हुए थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटनास्थल पर जाने वाले हैं. बचाव और राहत अभियान की निगरानी कर रहे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने आईएएनएस से फोन पर कहा कि 29 लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं. कुछ यात्रियों ने शुक्रवार तड़के चोटों के कारण दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सड़क हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, अब तक 15 की मौत

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुल्लू से गादा गुशैनी जाने के दौरान निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. ज्यादातर घायलों को कुल्लू और मंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में बंजार के स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल हैं.

एक प्रत्यदक्षी ने कहा कि बचाव दल को खाई में गिरी बस से पीड़ितों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. कुल्लू जिला प्रशासन ने मृतकों और घायल व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 50,000 रुपये प्रदान किए हैं. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.