Firecrackers on Diwali: दिवाली से पहले एक्शन में सरकार, गुरुग्राम में 4 हजार KG से अधिक प्रतिबंधित पटाखे जब्त

गोदाम में 10 कमरे थे और उनमें से आठ का इस्तेमाल प्रतिबंधित पटाखों को रखने के लिए किया जा रहा था, जिनका वजन 4,235 किलोग्राम था.

गुरुग्राम, 16 अक्टूबर: हरियाणा के गुरुग्राम में फर्रुखनगर इलाके के एक गोदाम में छापेमारी कर चार हजार किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. Fact Check: भारत में अस्थमा फैलाने वाले रंगीन लाइट्स और पटाखे भेज रहा चीन? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

पुलिस के मुताबिक डाबोदा गांव के पास छह एकड़ जमीन पर बने 'वशिष्ठ एंड कंपनी' नाम के गोदाम पर शनिवार रात फर्रुखनगर पुलिस थाने की टीम ने निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की.

गोदाम में 10 कमरे थे और उनमें से आठ का इस्तेमाल प्रतिबंधित पटाखों को रखने के लिए किया जा रहा था, जिनका वजन 4,235 किलोग्राम था.

पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य कमरों में ग्रीन पटाखे थे, जिसके लिए गोदाम के मालिक आनंद वशिष्ठ के पास लाइसेंस था. फर्रुखनगर के तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट सज्जन कुमार की मौजूदगी में छापेमारी की गई और पटाखे जब्त किए गए.

पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, “गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जो दिल्ली का मूल निवासी है और इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\