
सिनेमा प्रेमियों के लिए महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आज राज्य सरकार ने आदेश देते हुए कहा है कि सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में दर्शक बाहर से खाने-पीने की चीज लेकर जा सकते हैं. जो भी सिनेमा हॉल या फिर मल्टीप्लेक्स सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, विधान परिषद के नेता धनंजय मुंडे ने नागपुर मानसून सेशन के दौरान सिनेमाघरों द्वारा खाने और पीने की चीजों के मनमानी दाम वसूलने का मुद्दा उठाया.
इस विषय पर जवाब देते हुए मिनिस्टर रविंद्र चव्हाण ने कहा कि सिनेमाघरों में लोगों को खानपान वाली वस्तुओं को ले जाने की पूरी इजाजत दी जाएगी.
People would be allowed to carry food items along with them in cinema halls and in multiplexes in Maharashtra. State Government to formulate policy on what action is to be taken against halls/multiplexes which don't comply
— ANI (@ANI) July 13, 2018
ये भी आश्वासन दिया गया कि इस मुद्दे को लेकर एक सरकार एक पॉलिसी बनाएगी जिसके तहत आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जा सके. आपको बता दें कि अब तक सिनेमा हॉल्स में बाहर से खाने-पीने की चीजों को अंदर ले जाना पर पाबंदी थी.
A long waiting decision.
It should have been taken long before. All these days multiplexes were looting people.
— Prashant Raj (@iBunty_) July 13, 2018
Welcome decision by Maharashtra Government�टेस्ट Hot Photos">Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos
83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद