राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए मचा हाहाकार! आज से 48 घंटे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें क्यों हो रही हड़ताल

पेट्रोल पंप संचालकों की यह हड़ताल रविवार 10 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से शुरू होकर 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान प्रदेश का कोई भी डीलर किसी भी प्रकार की खरीद-बिक्री नहीं करेगा.

राजस्थान में आज सुबह से ही पेट्रोल-डीजल की मारामारी मची हुई है. राज्य के पेट्रोल पंप संचालक रविवार 10 मार्च की सुबह 6 बजे से 48 घंटे की हड़ताल पर हैं. इस दौरान वह एक बूंद भी डीजल-पेट्रोल की खरीद और बिक्री नहीं करेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस हड़ताल के बारे में बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में महंगे पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठाया था.

हड़ताल के चलते जयपुर के पेट्रोल पंप सुनसान पड़े हुए हैं. यह हड़ताल पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) को कम करने की मांग को लेकर की जा रही है.

Share Now

\