नई दिल्ली: नीति आयोग (NITI Aayog) के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2021-22 में 10 प्रतिशत की दर से ग्रोथ करेगी. उन्होंने कहा कि अगले साल के आखिर तक देश की अर्थव्यवस्था प्री-कोविड (Pre-Covid) वाली स्थिति में पहुंच जाएगी. बता दें कि COVID-19 महामारी के प्रसार पर अंकुश के लिए लॉकडाउन की वजह से दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. भारत अब अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के लिए सकारात्मक कदम उठा रहा है.
कोरोनो वायरस महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया. बिजनेस जगत को काफी नुकसान हुआ, कई लोगों की नौकरी छूट गई. हालांकि, लॉकडाउन की छूट के साथ, अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटती दिख रही रही है. नए साल से पहले अर्थशास्त्रियों ने भी अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. Year Ender 2020: साल 2020 में दुनिया रुकी, लेकिन नहीं रुका भारत मे स्टार्टअप खुलने का सिलसिला.
2021 में बेहतर होंगे हालात:
Our economy will grow at 10% in 2021-22 in real terms. By the end of next year, we will reach pre-COVID level. Growth will be in positive figures in the fourth quarter of 2020-21: NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar pic.twitter.com/yRORIWGgIJ
— ANI (@ANI) December 31, 2020
जैसे-जैसे आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ रही हैं वैसे अर्थव्यवस्था भी प्री-कोविड (Pre-Covid) वाली स्थिति में वापस आने का प्रयास कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था अधिकांश पूर्वानुमानों की तुलना में अधिक गति से ग्रोथ कर रही है.