Muzaffarnagar Student's Thrash Case: योगी सरकार का एक्शन, बच्चे की पिटाई मामले में स्कूल करने का आदेश, मान्यता भी रद्द हो सकती है!

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल ने नर्सरी से कक्षा पांच तक की मान्यता ली था

Muzaffarnagar School Photo Credits: IANS

मुजफ्फरनगर, 27 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल को बंद करने को आदेश दिया गया है सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. यह भी पढ़े: UP Shocker: सिद्धार्थनगर में मासूमों के साथ हैवानियत, चोरी के शक में दो बच्चों को जबरन पिलाया पेशाब, पेट्रोल का इंजेक्शन भी लगाया, वीडियो वायरल

शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया था वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला शिक्षक एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है वीडियो वायरल होने बाद मामले की जांच में पता चला कि स्कूल की मान्यता एक वर्ष पूर्व ही खत्म हो चुकी थी.

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल ने नर्सरी से कक्षा पांच तक की मान्यता ली था यह अंतरिम रूप से तीन वर्ष के लिए दी जाती है इसकी अवधि 2022 में पूरी हो चुकी है इसके बाद प्रबंधन ने लिए मान्यता रिन्यू नहीं कराया बिना मान्यता के संचालित स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

शुक्रवार को सामने आए वीडियो में स्कूल की महिला शिक्षक ने टेबल याद न करने पर बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है स्कूल बंद होने के बाद बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराया जाएगा.

 

Share Now

\