‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए: बीजेपी
Operation Sindoor | X

नयी दिल्ली, 14 मई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और इसे केवल अस्थायी तौर पर रोका गया है. भाजपा ने विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर ‘‘अनावश्यक और अवांछित’’ सवाल उठाने से बचने को कहा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार ने कहीं भी ‘‘संघर्ष विराम’’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हो सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार का मानना ​​है कि इस मुद्दे पर किसी मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है. त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर अनावश्यक और अवांछित टिप्पणी करने से बचना चाहिए क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.’’

भाजपा नेता ने इस बात पर जोर दिया कि एक तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कहते हैं कि वे इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन यह उनके व्यवहार में नहीं दिखता. उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं, जिससे संदेह पैदा होता है.’’ त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त होने दीजिए, फिर आप जो चाहें कहिए या संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कीजिए.’’