Operation Sindoor Briefing Live Streaming: ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की लाइव ब्रीफिंग, पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की दी जा रही जानकारी
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. ऑपरेशन की जानकारी सेना की दो महिला अधिकारियों ने लाइव ब्रीफिंग में साझा की. ब्रीफिंग में बताया गया कि यह तीनों सेनाओं का संयुक्त और सटीक कार्रवाई वाला मिशन था.
Operation Sindoor Live Briefing: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. सेना की इस करारी कार्रवाई की जानकारी आज लाइव ब्रीफिंग में साझा की गई. ब्रीफिंग को भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संबोधित किया. दोनों अधिकारियों ने ऑपरेशन की रणनीति और टारगेट पर सटीक हमले की जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी ब्रीफिंग में मौजूद रहे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर बात की.यह ऑपरेशन थल सेना, वायुसेना और नौसेना के तालमेल से किया गया संयुक्त एक्शन था. ब्रीफिंग को हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया गया. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया – आतंक को पनाह देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.