Operation Sindoor Air Strike in Pakistan Live Updates: भारतीय सेना का एयर स्ट्राइक, राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की देंगे जानकारी

भारत ने बुधवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. यह कार्रवाई पहलगाम हमले का प्रतिशोध थी, जिसमें आतंकवादियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नष्ट कर दिया गया. भारत ने दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ उसका संकल्प अडिग है.

07 May, 13:56 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. वे राष्ट्रपति को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की गई है. यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है.

07 May, 13:53 (IST)

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिवों की आपात बैठक बुलाई है. बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, सिक्किम, बंगाल सहित लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल शामिल होंगे.

07 May, 11:00 (IST)

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया है. वीडियो में सेना द्वारा लक्षित ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की प्रभावशाली तस्वीरें दिखाई गई हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से किए गए हमलों का जवाब देने के लिए की गई थी. सेना का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से सटीक और जिम्मेदार थी. वीडियो में स्पष्ट रूप से यह दिखाया गया है कि भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया.

07 May, 10:49 (IST)

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. भारत की कार्रवाई नपातुला, जिम्मेदार और गैर-उकसावे वाली है. इसका उद्देश्य हमलों को करने वालों और उन्हें फंडिंग करने वालों को जवाबदेह ठहराना था. भारत की इस कार्रवाई को इसी नजरिए से समझा जाना चाहिए."

07 May, 10:47 (IST)

भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पहलगाम में जो हमला हुआ था, उसका मकसद जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ना था. पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे. इस हमले का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना था, लेकिन भारत सरकार और देशवासियों ने इसे नाकाम कर दिया."

07 May, 10:45 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. सेना की इस करारी कार्रवाई की जानकारी आज लाइव ब्रीफिंग में साझा की गई.

07 May, 10:32 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल एयरस्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए देश की आंतरिक और सीमावर्ती सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

07 May, 10:22 (IST)

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार पाकिस्तान में हलचल मच गई है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की गतिविधियां अचानक तेज़ हुई हैं. इसके मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्यभर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

07 May, 09:59 (IST)

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है. अपनी खीज निकालते हुए वह सीमा पर लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग कर रही है. चिंता की बात यह है कि पाकिस्तानी सेना इस फायरिंग में आम भारतीय नागरिकों को भी निशाना बना रही है. हालिया सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में अब तक 10 भारतीय नागरिकों की जान जा चुकी है. भारतीय सेना भी मोर्चे पर डटी हुई है और जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

07 May, 08:41 (IST)

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट को तुरंत खाली कराया गया और यात्री सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से एयरपोर्ट पर हलचल मच गई, और सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं. अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं.

Read more


Operation Sindoor, Air Strike in Pakistan, Live Updates:  : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी नीति को और आक्रामक रूप देते हुए मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई में थलसेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत के साथ पाकिस्तान और कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की गई. यह ऑपरेशन रात लगभग 1:30 बजे अंजाम दिया गया, जिसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के जखीरे को नेस्तनाबूद करना था.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में इन ठिकानों को टारगेट किया:

  1. बहावलपुर
  2. मुरीदके
  3. गुलपुर
  4. भीमबर
  5. चक अमरू
  6. बाग
  7. कोटली
  8. सियालकोट
  9. मुजफ्फराबाद

ये इलाके लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के मजबूत गढ़ माने जाते हैं.

पाकिस्तान छिपा रहा सच? 

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की आर्मी का बयान सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए, जिनमें 8 लोगों की मौत और 33 घायल होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान वास्तविक आंकड़े छिपा रहा है ताकि आतंकी ठिकानों के नुकसान की असली तस्वीर दुनिया के सामने न आ सके.

हवाई सेवाएं स्थगित 

मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को फिलहाल रद्द कर दिया है. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय सरकारी निर्देश मिलने तक लागू रहेगा.

Share Now

\