भारत में डेटा सेंटर स्थापित कर सकती है OpenAI, देश में AI टैलेंट को मिलेगा बढ़ावा, स्टार्टअप्स को मिलेगी उड़ान

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI, भारत सरकार के साथ डेटा सेंटर बनाने और AI टैलेंट विकसित करने के लिए एक बड़ी साझेदारी पर विचार कर रही है. OpenAI ने भारत में डेवलपर्स और स्टार्टअप्स को ट्रेनिंग देने के लिए ‘OpenAI एकेडमी’ भी लॉन्च कर दी है.

मशहूर AI चैटबॉट, ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI अब भारत के साथ मिलकर काम करने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी भारत में डेटा सेंटर बनाने के लिए साझेदारी कर सकती है. यह सब OpenAI के एक नए ग्लोबल प्रोग्राम ‘ओपनएआई फॉर कंट्रीज’ के तहत हो सकता है.

क्या है ये ‘ओपनएआई फॉर कंट्रीज’ प्रोग्राम?

यह एक नया ग्लोबल प्रोग्राम है जिसके तहत OpenAI अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर दूसरे देशों को डेटा सेंटर जैसी AI से जुड़ी बड़ी सुविधाएं बनाने में मदद करेगा. यह एक दो-तरफा साझेदारी होती है.

इसका एक उदाहरण UAE (संयुक्त अरब अमीरात) है. हाल ही में हुई डील के मुताबिक, UAE में एक बहुत बड़ा AI कंप्यूटिंग क्लस्टर बनाया जाएगा. बदले में, UAE भी अमेरिका में ऐसे ही AI इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगा. भारत के साथ भी इसी तरह की साझेदारी हो सकती है, हालांकि अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

OpenAI के बड़े अधिकारी भारत में

इस सिलसिले में OpenAI के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, जेसन क्वोन, दिल्ली में हैं. वो जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे कई एशियाई देशों का दौरा कर रहे हैं. उनका मकसद सरकारों और प्राइवेट कंपनियों से मिलकर इस प्रोग्राम के तहत अवसरों पर बात करना है.

जेसन क्वोन ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, "भारत आकर मुझे यह साफ हो गया है कि यहां की सरकार AI के फायदों को समझती है. इसके लिए दो चीजों में निवेश जरूरी है - पहला, जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर (जैसे डेटा सेंटर) और दूसरा, AI टैलेंट तैयार करना. इन क्षेत्रों में आगे बढ़कर भारत अपनी आर्थिक तरक्की को और तेज कर सकता है."

भारत में AI टैलेंट बढ़ाने पर फोकस

डेटा सेंटर की बातों के अलावा, OpenAI ने भारत में AI टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल भी की है.

इस मौके पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हमारे स्टार्टअप्स, डेवलपर्स और रिसर्चर्स तेजी से और बेहतर काम कर सकें, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें लेटेस्ट AI टूल्स आसानी से मिलें." OpenAI का भारत की तरफ बढ़ता यह कदम देश के AI इकोसिस्टम के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर हो सकती है.

Share Now

\