Online Fraud: ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन तलाश रहा हैदराबाद का शख्स हुआ ठगी का शिकार, ₹8 लाख का चूना लगा
एक चौंका देने वाली घटना में साइबराबाद के एक व्यक्ति से कथित तौर पर ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन खरीदने की कोशिश करते हुए 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई. रिपोर्ट के अनुसार, गाचीबोवली के रहने वाले पीड़ित को म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए ऑनलाइन इंजेक्शन ढूंढ़ते वक्त एमसन मेडिकल स्टोर का कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिला.
हैदरबादा, 29 मई. एक चौंका देने वाली घटना में साइबराबाद (Cyberabad) के एक व्यक्ति से कथित तौर पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज के लिए इंजेक्शन (Injection) खरीदने की कोशिश करते हुए 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई. रिपोर्ट के अनुसार, गाचीबोवली (Gachibowli) के रहने वाले पीड़ित को म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के इलाज के लिए ऑनलाइन इंजेक्शन ढूंढ़ते वक्त एमसन मेडिकल स्टोर (Emson Medical Stores) का कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिला. व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए स्टोर से संपर्क करने पर पीड़ित को बताया गया कि भुगतान (Payment) करने के बाद उसे दवाईयां कोरियर (Courier) के माध्यम से प्राप्त होंगी. यह भी पढ़ें- Google Pay Fraud Call: कस्टमर केयर के नाम पर गूगल-पे पर ऐसे की जाती है ठगी, देखें जालसाजी का वीडियो और सावधान रहें.
इसके बाद पीड़ित को इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त किया गया और फिर उसने ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर (Online Bank Transfer) के माध्यम से इंजेक्शन की 60 शीशियों के लिए आरोपी को 8.32 लाख रुपये का भुगतान किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी के अनुसार बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के बाद उसे कोई दवाईयां नहीं मिली. जब पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने शिकायत दर्ज कराई.
इसी तरह की एक घटना में बेंगलुरु निवासी एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसके अंकल के ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन खरीदने की कोशिश करते हुए 79,000 रुपये का चूना लगाया गया था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. देशभर में ऑनलाइन ठगी के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें साइबर अपराधी दवा और इंजेक्शन मुहैया कराने के बहाने लोगों से लाखों रुपये ठग रहे हैं.