Jammu and Kashmir: त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आज्ञात आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू और कश्मीर:  पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा (Awantipora) स्थित त्राल क्षेत्र (Tral area) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आज्ञात आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन जारी है. आगे की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. सुचना के अनुसार त्राल के चेवा उलार (Chewa Ular) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. बताया जा रहा है कि यहां पर सेना को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है.

बता दें कि इस साल के शुरुआत से ही अबतक घाटी में सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि उनके 126 से ज्यादा मददगार लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. साल 2019 में 150 से अधिक और साल 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके में की गई घेराबंदी

इस साल अबतक मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा संख्या हिजबुल की है. हिजबुल के अबतक 35 आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर किया है, लेकिन इस दौरान देश के कई जाबाज जवान भी शहीद हुए हैं.

बता दें कि सुरक्षाबलों आतंकियों के बीच जारी यह मुठभेड़ अवंतीपोरा में गुरुवार दोपहर से ही जारी है. रात में सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था, लेकिन आज सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया है.