जम्मू-कश्मीर: मौत बनकर आतंकियों पर कहर बरपा रही है सेना, हंदवाड़ा में आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: PTI )

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. भारतीय सेना ने पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों में तीन आतंकियों को मार गिराया है. सेन ने बडगाम और कुपवाड़ा में तीन आतंकी अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया है. फिलहाल सेना ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और अपना सर्च ऑपरेशन जारी है. खबरों के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा बल ने गोला-बारूद और पिस्तौल भी बरामद किए गएं हैं.

बता दें कि गुरुवार की रात सेना रोज की तरह से पेट्रोलिंग पर निकली थी. उसी दौरान आतंकियों ने घात लगकार सेना की पेट्रोलिंग वैन पर हमला कर दिया. जिसके बाद सेना ने हालात पर काबू पाते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दी.  सेना ने भी उन्हें ललकारा और पलटवार करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या

गौरतलब हो कि  बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद बडगाम और पुलवामा जिलों में लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. अरिजल इलाके के बुग्गू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में दबिश बढ़ाना शुरू किया था. पंपोर में पथराव करने वाले युवाओं ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया था.