दिल्ली गेट स्थित बाल सुधार गृह से भागे बच्चों में एक ने की वापसी, अन्य की तलाश जारी

मध्य दिल्ली जिले में स्थित एक बाल सुधार गृह से फरार हुए 11 में से एक किशोर खुद ही वापिस लौट आया है. बाकी फरार 10 अन्य की तलाश की जा रही है. गुरुवार को आईएएनएस को यह जानकारी जिला के डीसीपी संजय भाटिया ने दी. बाकी फरार किशोरों की तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: IANS)

मध्य दिल्ली जिले में स्थित एक बाल सुधार गृह से फरार हुए 11 में से एक किशोर खुद ही वापिस लौट आया है. बाकी फरार 10 अन्य की तलाश की जा रही है. गुरुवार को आईएएनएस को यह जानकारी जिला के डीसीपी संजय भाटिया ने दी. उन्होंने बताया, "घटना बुधवार शाम सात बजे के आसपास घटी. किशोर क्यों भागे और कैसे निकलने में कामयाब हुए? इन तमाम बातों का पता बाकी किशोरों के मिलने पर ही हो पायेगा."

11 फरार होने वाले किशोरों में से एक गुरुवार को खुद ही लौट आया. उससे पूछताछ की जा रही है. यह किशोर फरारी और फिर खुद ही वापसी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली गेट के पास बाल सुधार गृह से भागे 11 बच्चे, 2 सुरक्षा गार्ड हुए घायल

डीसीपी ने इस बात से इंकार किया कि, किशोरों की फरारी के दौरान किसी को चोट लगी. उनके मुताबिक, चूंकि मामला बच्चों के चले जाने का था. साथ ही किसी को कोई हानि भी नहीं हुई. लिहाजा अभी तक इसमें कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. बाकी फरार किशोरों की तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं.

Share Now

\