नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार कम हो रहा है. देश में दैनिक नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. दैनिक मरीज़ों की घटती संख्या और बढ़ती रिकवरी दर ने सक्रिय मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है. इस बीच वैश्विक महामारी को लेकर एक बड़ी खबर मिली है. इंग्लैंड (England) में दो नए कोविड-19 (COVID-19) वेरिएंट का पता चला है, जिसमें से एक बहुत अधिक घातक बताया जा रहा है. ऐसे में अगर कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री होती है तो संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है. क्या चीन की लैब से फैला कोरोना वायरस? जानें WHO ने क्या कहा
रॉयटर्स के मुताबिक दो नए कोविड-19 वेरिएंट को पहचाना गया है. जिनमें से एक को 'चिंता' की श्रेणी में रखा गया है. इंग्लैंड में मिला कोरोना वायरस का यह नया प्रकार दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजील के वेरिएंट से कुछ हद तक मिलता है. एक सरकारी सलाहकार वैज्ञानिक समिति ने बताया कि इंग्लैंड में मिला कोरोना का एक नया वेरिएंट चिंताजनक हो सकता है. इसे दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजील के वेरिएंट की कुछ समानताओं के साथ पहचाना गया है.
Two new COVID-19 variants, one of which has been classified as a 'concern', have been identified in England with some similarities to the South African and Brazilian variants, a government advisory scientific committee has said: Reuters
— ANI (@ANI) February 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सबसे पहले पहचाने गए नए कोविड-19 वेरिएंट के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयास में कई देश कड़े कदम उठा रहे है. दरअसल वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अधिक संक्रामक हो सकता है और वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम कर सकता है.
उल्लेखनीय है कि कोविड से स्वस्थ होने वालों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि के साथ, भारत की रिकवरी दर 97.25% तक पहुंच गई है, जो विश्व स्तर पर उच्चतम है. ब्रिटेन, अमरीका, इटली, रूस, ब्राजील और जर्मनी में ठीक होने की दर भारत की तुलना में काफी कम है. भारत में कोविड से होने वाली दैनिक मौतों का औसत भी तेजी से घट रहा है. जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में यह संख्या प्रतिदिन की मृत्यु के उच्च स्तर 211 पर थी, जबकि फरवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में औसत दैनिक मृत्यु घटकर 96 हो गई. इस प्रकार 55% की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में कोविड से होने वाली मृत्यु दर (सीएफआर) दुनिया में सबसे कम 1.43% है. जबकि वैश्विक औसत 2.18% है.
भारत में मंगलवार सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 1.43 लाख (1,43,625) है, जो कुल सकारात्मक मामलों का सिर्फ 1.32 फीसदी है. अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1.05 करोड़ के पार पहुंच गई है. स्वस्थ होने वाले रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. यह संख्या कल 1,04,04,896 आंकी गई थी.