Ghazipur Border: गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर यातायात के लिए खोला गया

किसान आंदोलन के प्रदर्शन स्थल गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

किसान आंदोलन (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 2 मार्च : किसान आंदोलन (Peasant movement) के प्रदर्शन स्थल गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) का एक छोर मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से ही इस मार्ग को बंद कर दिया गया था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस मार्ग का दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला एक हिस्सा खोल दिया गया. मार्ग का दूसरा छोर अभी भी बंद है. यह भी पढ़ें : Ayodhya Airport Construction: अयोध्या एयरपोर्ट के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Share Now

\