Coronavirus Cases Update: झारखंड में कोरोना से एक की मौत, एक दिन में 219 नए मामले दर्ज

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है जबकि 219 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 109990 हो गयी. आज कुल 21977 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 219 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 94, बोकारो में 25 धनबाद में 24 और पूर्वी सिंहभूम में 19 संक्रमित पाये गये.

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

रांची, 5 दिसंबर : झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है जबकि 219 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 109990 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में एक और मरीज की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी.

रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के 219 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 109990 हो गयी है. झारखंड में अबतक 107074 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1938 मरीजों का इलाज जारी है.

यह भी पढ़े : Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राज्य के भिखारियों को देगी रोजगार.

पिछले 24 घंटों में जिस मरीज की मौत हुई वह राजधानी रांची का था. आज कुल 21977 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 219 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 94, बोकारो में 25 धनबाद में 24 और पूर्वी सिंहभूम में 19 संक्रमित पाये गये.

Share Now

\