Haryana: चावल व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटने का एक आरोपी गिरफ्तार
जिले की सदर थाना पुलिस ने कथित रूप से बंदूक की नोक पर चावल व्यापारी का अपहरण कर उससे 20 लाख रुपये लूटने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जींद (हरियाणा), 24 जनवरी : जिले की सदर थाना पुलिस ने कथित रूप से बंदूक की नोक पर चावल व्यापारी का अपहरण कर उससे 20 लाख रुपये लूटने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक रतिया फतेहाबाद निवासी सियासत ने गत 11 जनवरी को दी तहरीर में बताया था कि वह चावल का व्यापार करता है और उसके साथ टोहाना निवासी नरेश उर्फ निक्कू दलाली का कार्य करता है. पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि सात जनवरी को सियासत, नरेश के साथ गाड़ी में सवार होकर व्यापार के लिए दिल्ली के लिए निकला था, मुंढाल पहुंचते ही नरेश ने जींद में काम होने की बात कहते हुए गाड़ी का रूख जींद की तरफ मोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि गांव ईगराह के निकट कार सवार नकाबपोश युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और असलहा के बल पर 20 लाख रुपये की नकदी लूट ली. शिकायत के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने लूट के बाद सियासत गाड़ी में डालकर कम्बल से ढक दिया और सुबह जब छोड़ा तो वह गांव पीपलथा, थाना गढ़ी इलाके में सुनसान जगह पर थे. यह भी पढ़ें : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने TMC प्रमुख पर कसा तंज, कहा- ममता बनर्जी के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा, सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान
तहरीर के मुताबिक नरेश ने उसे धमकी दी की अगर मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो अंजाम बुरा होगा. सियासत ने आरोप लगाया कि उसके साथ लूटपाट तथा अपहरण की साजिश में नरेश का हाथ है. सदर थाना पुलिस ने सियासत की शिकायत पर नरेश को नामजद कर पांच अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.