
कल का मौसम, 18 May 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक तरफ पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में लू और गर्म हवाओं से लोग परेशान रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 मई के साथ साथ-साथ अगले 4 से 5 दिन के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें हर क्षेत्र के लिए चेतावनी दी गई है. आईएमडी के अनुसार, अगले 5-6 दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढें: Weather Update: एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान
आपके राज्य में कैसा रहेगा कल का मौसम?
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
मुख्य बिंदु
पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5-6 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज़ हवा के साथ भारी वर्षा जारी… pic.twitter.com/TRCs9LUxVC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2025
दक्षिण भारत में भी बारिश का जोर
केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. 18 से 23 मई के बीच केरल, कोस्टल कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है.
महाराष्ट्र और गुजरात में तूफानी बारिश का खतरा
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और गुजरात में 18 से 23 मई तक बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. 20 से 22 मई के बीच कोकण और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
उत्तर और मध्य भारत में लू और गर्मी का कहर
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू संभाग में 18 से 23 मई के बीच लू चलने की चेतावनी है. कुछ इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है.
उत्तर-पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में 19 मई को ओलावृष्टि भी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
क्या करें और क्या ना करें
जहां बारिश हो रही है, वहां बिजली गिरने से बचने के लिए घर के अंदर रहें. वहीं जहां लू का असर है, वहां धूप में निकलने से बचें, पानी खूब पिएं और शरीर को ढंककर रखें.