कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ मरीज द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद शनिवार को आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब नर्स एक मरीज को सलाइन ड्रिप लगा रही थी, जिसे बुखार की शिकायत के साथ स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स ने शिकायत में बताया कि मरीज ने न केवल उनके साथ अनुचित हरकत की, बल्कि अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में इलमबाजार पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और अब जांच चल रही है.
घटना का जिक्र करते हुए नर्स ने कहा, "रात की शिफ्ट के दौरान एक पुरुष मरीज को बुखार की शिकायत के साथ लाया गया. जब मैं उसे सलाइन लगाने जा रही थी, तो उसने मेरे साथ बदतमीजी की और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया. यहां काम करने में हमें असुरक्षा महसूस हो रही है क्योंकि सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है. एक मरीज इस तरह से कैसे व्यवहार कर सकता है?"
No woman is safe in West Bengal especially women hospital staff
Nurse molested in llambazar Swasthya Kendra in Birbhum. A man named Sheikh Abbasuddin forcefully groped her private parts, while she was on night duty. Mamata Banerjee, instead of making working spaces safe for… pic.twitter.com/LmdDkWouDb
— ᴅᴇʙᴀᴊɪᴛ ꜱᴀʀᴋᴀʀ🇮🇳 (@debajits3110) September 1, 2024
इस घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मसिदुल हसन ने बताया, "शाम 8:30 बजे के करीब अब्बास उद्दीन नाम का एक मरीज बुखार की शिकायत के साथ आया था. उसने आते ही बदतमीजी शुरू कर दी. चिकित्सकीय परीक्षणों के बाद हमने इंजेक्शन और सलाइन लगाने की सलाह दी. जब नर्स सलाइन लगाने गई, तो मरीज ने हिंसक तरीके से पेश आते हुए नर्स के साथ छेड़छाड़ की. हमने उसके परिवार से सहयोग की अपील की, लेकिन मरीज ने अपनी हरकत जारी रखी. हमने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस और प्रशासन को दी है, और अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो हम काम बंद करने पर विचार करेंगे."
यह घटना पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े करती है, विशेष रूप से अस्पतालों में, जहां मरीजों के इलाज के दौरान भी सुरक्षा की आवश्यकता होती है. यह बीते 24 घंटों में दूसरा मामला है, जो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा करता है.