Omicron का खतरा, शादी, स्कूल और बाजारों को लेकर फिर बनेंगे नियम? पढ़ें केंद्र ने राज्यों से क्या कहा

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट के मामले देश के 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आ चुके हैं. देश में यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. इस बीच केंद्र ने ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. Omicron: क्या ओमिक्रॉन के कहर से अमेरिका में लगेगा लॉकडाउन? जानें भारत में क्या है स्थिति.

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है. केंद्र ने कहा कि आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए.

सावधानी से होगी सुरक्षा

कोरोना से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यहार का पालन करें. तमाम तरह की सावधानियां बरतें. मास्क अवश्य लगाएं और सही तरीके से लगाएं. अगर आपने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं तो जल्द से जल्द यह काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर अधिकतम वेंटिलेशन बनाए रखें.

Share Now

\