UP By-Election 2024: 'बेईमानी कराने वाले अफसरों को हर हाल में सजा मिलेगी', अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी (Watch Video)
Photo- X/@AjayDwi65357304

UP By-Election 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने कुछ अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर बेईमानी करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कुंदरकी के थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सेरावत , मीरापुर के पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कानपुर के डीसीपी सेंट्रल, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट और कर्नलगंज इंस्पेक्टर रमेश श्रीवास्तव का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं.

अखिलेश ने कहा कि यह अधिकारी अपने करियर के अंत में बेईमानी का दाग न लगाएं. भाजपा का सिंहासन अब हिलने लगा है. इसलिए वह सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

ये भी पढें: UP By-Election 2024: कानपुर के सीसामऊ में EC की बड़ी कार्रवाई, 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने का आरोप (Watch Video)

"दाग हमेशा के लिए रहेगा"

अखिलेश ने कानपुर के कमिश्नर से बात का जिक्र करते हुए कहा कि कन्नौज में हुए उपचुनाव के समय जो एसएसपी थे, वही गलत काम करने वाले अधिकारियों में शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "जो अधिकारी बेईमानी करवा रहे हैं, उनकी नौकरी, पेंशन और समाज में बनी इज्जत बर्बाद हो जाएगी. जनता ऐसे अधिकारियों को किस नजर से देखेगी, यह बताने की जरूरत नहीं है. जो अधिकारी बेईमानी करवा रहे हैं, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी."

कोर्ट पर भरोसा

अखिलेश ने भरोसा जताया कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ऐसे अधिकारियों को नहीं छोड़ेगा. इस बयान से स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है. आने वाले समय में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है.