Wife Murdered For Not Cooking Rice: ओडिशा में पति ने पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, चावल न पकाने पर हुआ था नाराज

ओडिशा के संबलपुर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को चावल नहीं पकाने पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया है. घटना जमनकीरा थाना क्षेत्र के नआढ़ी गांव में रविवार रात को हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Wife Murdered For Not Cooking Rice: चावल (Rice) न पकाने पर क्या किसी की जान ली सकती है, जी हां, ओडिशा (Odisha) से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur District) में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को चावल नहीं पकाने पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया है. घटना जमनकीरा थाना क्षेत्र के नआढ़ी गांव में रविवार रात को हुई. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सनातन धरुआ के रूप में हुई है, जबकि पत्नी की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा धरुआ के रूप में हुई है. सनातन और उसकी पत्नी पुष्पा की एक बेटी और एक बेटा है. यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Shocker: बिलासपुर में पति ने पत्नी की हत्या के बाद किए शव के टुकड़े, लाश को पानी की टंकी में छिपाया

बताया जा रहा है कि दंपत्ति की बेटी कुचिंडा में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है, जबकि बेटा रविवार रात अपने दोस्त के घर सोने चला गया था. जब सनातन घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी पुष्पा ने केवल करी पकाई थी, चावल नहीं. चावल न पकाने पर कथित तौर पर शख्स को गुस्सा आ गया और उसकी पत्नी से चावल न पकाने को लेकर बहस हो गई. यह भी पढ़ें: UP Shocker: विवाद के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

कथित तौर पर दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने अपने पत्नी पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले का पता तब चला जब मृतक का बेटा घर लौटा और उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया. उसने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के पति को हिरासत में ले लिया. जामंकीरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमजीत दास ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है.

Share Now

\