Odisha: परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना हेलमेट के ट्रक चलाने पर लगाया ड्राइवर पर 1000 रुपए का जुर्माना

ट्रक ड्राइवर पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए 1000 रुपए का चालान काटा गया है. मामला इतना अजीबो-गरीब है, जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार स्वैम को इस अजीबो-गरीब जुर्माने के बारे में तब पता चला, जब वो ट्रक चलाने की परमिट को रिन्यू कराने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ गए थे.

बिना हेलमेट ड्राइविंग के लिए ट्रक ड्राइवर पर जुर्माना (Photo Credits: ANI)

गंजाम: ओडिशा (Odisha) के गंजाम जिले (Ganjam District) से परिवहन विभाग (Transport Department) की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) पर बिना हेलमेट ट्रक चलाने (Driving Without Helmet) के लिए एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. क्यों चौंक गए ना आप? जी हां, ट्रक ड्राइवर पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए 1000 रुपए का चालान काटा गया है. मामला इतना अजीबो-गरीब है, जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार स्वैम को इस अजीबो-गरीब जुर्माने के बारे में तब पता चला, जब वो ट्रक चलाने की परमिट को रिन्यू कराने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ गए थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बिना हेलमेट वाहन चलाने का यह चालान उनके ट्रक के नंबर के लिए काटा गया है और चालान पर जुर्माने की वजह बिना हेलमेट के ड्राइविंग लिखा हुआ है. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि ट्रक ड्राइवर के ट्रक चलाने के परमिट को भी तभी रिन्यू किया गया, जब उन्होंने जुर्माने की इस राशि को भरा. इस जुर्माने की वजह से ड्राइवर प्रमोद कुमार बेहद हैरान हैं. यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में नए साल पर 630 चालान काटे गए

देखें ट्वीट-

ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार स्वैन की मानें तो वो पिछले 3 सालों से ट्रक चला रहे हैं. परमिट एक्सपायर होने के कारण वो आरटीओ ऑफिस में उसे रिन्यू कराने के लिए पहुंचे, जहां उन्हें इस अजीबो-गरीब जुर्माने के बारे में पता चला, जो बिना हेलमेट के ट्रक चलाने के लिए लगाया गया है. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि परिवहन विभाग के लोग अनावश्यक तरीके से लोगों को परेशान कर रहे हैं और उनसे पैसे ले रहे हैं. इसके साथ ही अपील की कि सरकार को इस तरह की गलतियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

Share Now

\