कोरोना संकट के बीच ओडिशा के लोगों को एक और झटका, वैट बढ़ने से आज से पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा
राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए ओडिशा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी किया है. सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3.11 रुपये का इजाफा हो जाएगा, जबकि डीजल के दाम में 1.03 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी. ये सभी बढे हुए दाम 17 मई से लागू होगा .
भुवनेश्वर: कोरोना संकट के बीच देश में लागू लॉकडाउन के चले लोग पिछले करीब 54 दिन से अपने घरो में कैद हैं. जिसके चलते लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप हैं. जिसकी वजह से लोगों को जहां एक-एक पैसे के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. इस मुसीबत की घडी में लोगों की हालात ऐसी हो गई है की लोगों के पास पैसे नहीं होने के चलते खाने के लिए लोग परेशान हैं. क्योंकि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन खत्म होने की बजाय हर हर 15 दिन बाद लॉकडाउन की तारीख बढ़ते ही जा रहा है. इस संकट के बीच ओडिशा के लोगों के लिए एक और संकट सामने आया है. ओडिशा सरकार (Odisha Govt) ने आज से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. जिसके बाद रविवार से राज्य में तेल के दाम बढ़ जाएंगे.
सरकार की तरफ से पेट्रोल पर वैट 26% से बढ़ाकर 32% की गई है वहीं डीजल पर 26% से बढ़ाकर 28% कर दी गई है. इस तरह पेट्रोल की कीमत में 3.11 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि डीजल के दाम में 1.03 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी. ये सभी बढे हुए दाम 17 मई से लागू होगा. दरअसल सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का मकसद है कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ो रुपये का हो रहे नुकसान का कुछ हद तक भरपाई की जा सके. ऐसा नहीं है कि राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर वैट बढ़ाने को लेकर सिर्फ ओडिशा सरकार ही नहीं बाकि दूसरे अन्य राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट बढ़ा रही हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट
वैट बढ़ने से ओडिशा में आज से पेट्रोल डीजल हुआ महंगा:
वहीं इसके पहले उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्य की अन्य सरकारों ने कोरोना संकट के चलते राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दम पर वैट बढ़ा चुकी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो योगी सरकार ने इस महीने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाने को मंजूरी दी. जिसके बाद का दम बढ़कर 73.91 हो गया. वहीं डीजल के दम में एक रुपये की बढ़ोतरी के बाद जो डीजल राज्य में 62.85 रुपये प्रति लीटर से बिक रहा था. वह बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर हो गया.