Odisha Govt Issues Guidelines for Durga Puja, Kali Puja and Laxmi Puja: ओडिशा की सरकार ने दुर्गापूजा, लक्ष्मी पूजा और कालीपूजा के लिए जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन
राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. कृत्रिम तलाबों में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार के सभा का आयोजन की अनुमति नहीं होगी. पंडालों में मूर्ति की उंचाई 4 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. पूजा पंडाल में खड़े लोगों को कोरोना वायरस के वचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा, जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. पूजा के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों की अनुमति जरूरी होगी.
कोरोना काल के शुरु होने से लेकर अब तक आए सभी गणेश चतुर्थी, ओणम, रक्षाबंधन, ईद-उल-अजहा समेत कई त्योहार प्रभावित हुए हैं. COVID-19 का असर आगामी त्योहारों पर भी दिखाई देने वाला है. वैसे त्योहार तो मनाए जा रहे हैं लेकिन उसमें न तो पहले वाली रौनक है और नहीं उस तरह से मानाने की इजाजत. त्योहारों के लिए राज्य की सरकारें गाइडलाइन जारी कर रही है. इसी कड़ी में ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने दुर्गा पूजा, काली पूजा और लक्ष्मी पूजा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. जिसका पालन करना होगा. ओडिशा सरकार ने दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अब पंडाल में 7 लोगों से ज्यादा लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं.
राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. कृत्रिम तलाबों में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार के सभा का आयोजन की अनुमति नहीं होगी. पंडालों में मूर्ति की उंचाई 4 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. पूजा पंडाल में खड़े लोगों को कोरोना वायरस के वचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा, जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. पूजा के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों की अनुमति जरूरी होगी.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,991 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 591 हो गई. अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर नए मामले खुर्दा जिले से आए हैं. यहां 687 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद कटक में 392, पुरी में 332 मामले सामने आए हैं.