Odisha Rape Case: ओडिशा के जाजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर 24 साल की महिला का दो साल तक शारीरिक शोषण ( Jajpur Rape Case) किया. जब उसने रिश्ता तोड़ने की कोशिश की, तो उसने उसे ब्लैकमेल किया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया. पुलिस ने शनिवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते हैं. शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. कुछ महीने पहले, उसने उसे गर्भपात के लिए भी मजबूर किया.
जब पीड़िता ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी.
ये भी पढें: Odisha Shocker: ओडिशा के पुरी में नाबालिग ने रिश्तेदारों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, दो हिरासत में
ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने खाया जहर
इस धमकी से घबराकर महिला ने मंगलवार को जहर खा लिया. जब उसके परिवार वालों ने उसे उल्टी करते देखा, तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए. इलाज के बाद शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद ही उसने अपने परिवार को घटना बताई और शनिवार को थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई.
कोर्ट ने खारिज की आरोपी की जमानत याचिका
जाजपुर पुलिस (Jajpur Police) के जांच अधिकारी प्रशांत कुमार दास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिजिटल साक्ष्यों की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है. जांच जारी है और पुलिस डिजिटल साक्ष्यों की भी पड़ताल कर रही है.
महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर
चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; राष्ट्रीय महिला आयोग हिंसा विरोधी हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291।













QuickLY