ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास उस वक्त अफरातरफी मच गई जब, पेट्रोल पंप में आग लग ( Fire Breaks) गई. पलक झपकते ही आग के शोले दूर से ही नजर आने लगे. वहीं आसपास के लोग वहां से डरकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर सुधांशु सारंगी (Sudhanshu Sarangi) ने बताया कि, इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जबकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टेंडर लगी हुई हैं. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को दूर रहने का निर्देश दिया गया है.
फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. वहीं, आग पर काबू पाए जाने के बाद इस विषय की जांच की जाएगी. बता दें कि जिस पेट्रोल पंप पर आग लगी है वो राजभवन के करीब है.
ANI का ट्वीट:-
Odisha: Fire breaks out at a petrol pump near Raj Bhawan in Bhubaneswar
Police Commissioner Sudhanshu Sarangi says, "3 people injured; 6 fire tenders present at the spot." pic.twitter.com/3QyjLjnhkW
— ANI (@ANI) October 7, 2020
बता दें कि मई महीने में भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में ओडिशा के बालासोर और सोरो रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को आग लग गई थी. जिसपर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.