ओडिशा में बड़ा हादसा, एमसीएल की कोयला खदान धंसी, 4 मजदूरों की मौत की आशंका

ओडिशा में महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के एक कोयले की खदान में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को तालचर में एमसीएल की कोयले की खदान में भूस्खलन होने से कम से कम चार मजदूर फंस गए है. जबकि नौ लोगों के घायल होने की खबर है. अभी मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

ओडिशा में कोयला खदान धंसी (Photo Credits: Pexels/File)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के एक कोयले की खदान (Coal Mine Mishap) में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को तालचर में एमसीएल (Mahanadi Coalfields) की कोयले की खदान में भूस्खलन होने से कम से कम चार मजदूरों के मौत की आशंका है. जबकि नौ लोगों के घायल होने की खबर है. अभी मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक एमसीएल की भरतपुर कोयला खदान में रात से काम कर रहे मजदूर भूस्खलन होने से अंदर फंस गए. फंसे हुए सभी मजदूरों को खदान से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया है. हादसे के बाद से अब तक 9 मजदूरों को बचाया गया है. दुर्घटना के बाद से खदान में काम बंद कर दिया है.

यह भी पढ़े- चीन के शांदोंग प्रांत के कोयला खदान में 22 श्रमिक फंसे

हादसे के बाद से तनाव का माहौल है. यह हादसा मंगलवार की रात को 11.00 और 11.30 बजे के बीच तब हुई, जब खदान धंस गई और जिससे उसकी चपेट में 13 मजदूरों के अलावा खदान की मशीनें आ गई. जिस खदान में यह हादसा हुआ है उसका प्रतिदिन का उत्पादन क्षमता 20,000 टन है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत इस मामले में सबसे खतरनाक देशों में से एक है, जहां साल 2018 में कोल इंडिया (Coal India) और सिंगरानी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (Singreni Collieries Co Ltd) द्वारा संचालित खदानों में औसतन हर सात दिन में एक कर्मचारी की मौत हुई है.

Share Now

\