Odisha: विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी तो गुस्साए लोगों ने किया हमला, MLA का फटा सिर, बुरी तरह लहूलुहान, देखें VIDEO
(Photo Credit : Twitter)

12 मार्च: ओड़िशा (Odisha) के खोरधा (Khurda) जिले मे शनिवार को कुछ लोगों ने चिलिका से विधायक प्रशांत जगदेव (Chilika MLA Prashanta Kumar Jagdev) पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब बीजेडी के निलंबित नेता प्रशांत ने कथित तौर पर भीड़ (Crowd) पर अपनी गाड़ी (Vehicle) चढ़ा दी, जिससे कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक जगदेव के वाहन की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों समेत 11 से अधिक लोग घायल हो गए. इसके बाद चेयरमैन के चुनाव को लेकर आक्रोशित लोगों ने जगदेव के वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी. Andra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कस्बे में अवैध शराब से एक हफ्ते में 18 लोगों की मौत

 

चेयरमैन के चुनाव के लिए विधायक जगदेव बानपुर ब्लॉक आ रहे थे. कार्यालय के सामने भारी भीड़ थी. आरोप है कि जगदेव ने कथित तौर पर भीड़ पर अपना वाहन चला दिया, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं जगदेव को बानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विधायक की भीड़ को खदेड़ते हुए आगे बढ़ती जाती है. प्रशांत जगदेव खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे थे.

स्थानीय लोगों ने जगदेव की गैरजिम्मेदाराना ड्राइविंग की आलोचना की और उन्हें इस अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा "चेयरमैन चुनाव के लिए लगभग 500 से 600 लोग प्रखंड कार्यालय के सामने इकट्ठे हुए थे. इस दौरान जगदेव ने शराब के नशे में अपने वाहन को भीड़ पर चढ़ा दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. एक विधायक से इस तरह के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की उम्मीद नहीं है."

आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में चिल्का झील के पास एक भाजपा नेता पर हमला करने के आरोप में प्रशांत जगदेव को बीजद से निलंबित कर दिया गया था और घटना के एक महीने बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

बानपुर में चिल्का विधायक के हिंसक कृत्य पर बीजद ने अपना बयान जारी किया है. बीजद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.