Wild Bear Attacked in Odisha: ओडिशा के रिहायशी इलाके में जंगली भालू के घुसने से दहशत, हमले में एक शख्स घायल, देखें VIDEO
ओडिशा में जंगली भालू ने किया शख्स पर हमला ( फोटो क्रेडिट- ANI )

ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी जिले (Kalahandi District) की सड़को पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक जंगली भालू (Wild Bear) ने वहां की भीड़ पर हमला कर दिया. लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों और मकानों की छतों पर चढ़ने लगे. जंगली भालू भीड़ को देख भड़क गया और उसने हमला करना शुरू कर दिया. इस हादसे में एक शख्स के घायल होने की जानकारी सामने आई है. दरअसल कालाहांडी के भवानीपटना शहर (Bhawanipatna Town) में शुक्रवार की सुबह एक जंगली भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. शख्स जमीन पर गिर गया और भालू उसे अपने पंजे से मारता रहा. लेकिन ठीक उसी दौरान वहां खड़ी भीड़ में से कुछ लोग लाठी लेकर आते हैं और जंगली भालू पर हमला कर देते हैं. जिससे डर के भालू घायल शख्स को छोड़कर दूसरी तरफ भाग जाता है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में कालाहांडी जिला वन अधिकारी नीतीश कुमार (Forest Officer Nitish Kumar) ने बताया, जंगली भालू को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजिंग टीम तैयार है. जैसे ही मौका मिलता है जंगली भालू को ट्रैंक्विलाइज (Tranquillised) किया जाएगाजिसके बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वहीं घायल शख्स को बचा लिया गया है. यह भी पढ़ें:- Good News! बाघिन शीला ने तीन शावकों को दिया जन्म, सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी से सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें (See Pics)

देखें भालू के हमले का वीडियो:- 

गौरतलब हो कि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें जंगली जानवर खाने की तलाश में शहरों तक पहुंच जाते हैं. इस दौरान लोगों की भीड़ देखकर जानवर को खतरे का आभास होता है और वो हमलावर हो जाता है. लेकिन ऐसे मौके पर वन विभाग की टीम उन्हें नींद की इंजेक्शन देकर बेहोश करती है. जिसके बाद उन्हें फिर से जंगल के अंदर छोड़ दिया जाता है.