देशभर में कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग अभी जारी है. इस बीच कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ओडिशा (Odisha) के एक सरकारी स्कूल में कोरोना वायरस ने हमला किया. स्कूल की 25 छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई हैं. ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी गर्ल्स स्कूल में 25 छात्रा COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया है. ओडिशा में 53 स्कूली छात्राओं के अलावा मेडिकल कॉलेज के 22 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित.
मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रूपवानु मिश्रा ने कहा, "गवर्नमेंट (SSD) गर्ल्स हाई स्कूल, चमकपुर की 25 छात्राएं COVID संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है और हमारी मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है. छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है."
25 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
Odisha | 25 students of Govt (SSD) Girls' High School, Chamakpur test positive for COVID
The situation is under control & is being monitored by our medical team.The health condition of the students is stable: Dr Rupavanoo Mishra,Chief District Medical Officer, Mayurbhanj
(27.11) pic.twitter.com/ixhDxw4H3m
— ANI (@ANI) November 28, 2021
ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,492 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई.
बुलेटिन के अनुसार, महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8,406 पर पहुंच गई. संक्रमण के नए मामलों में 41 बच्चे शामिल हैं. ओडिशा में अभी कोविड-19 के 2,424 मरीज उपचाराधीन हैं अब तक महामारी से पीड़ित होने के बाद 10,37,609 मरीज ठीक हो चुके हैं.
राज्य में अब तक 2.76 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है और लगभग 1.52 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.