ढाका, 26 दिसम्बर : बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1,163 नए मामले सामने आए और 20 मौतें हुई हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 507,265 हो गई और मरने वालों की कुल संख्या 7,398 तक पहुंच गई.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डीजीएचएस के हवाले से बताया कि आधिकारिक आंकड़ों ने दर्शाया है कि बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 13,695 नमूनों का परीक्षण किया गया. डीजीएचएस ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना के 2,113 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 448,803 हो गई. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू होगी
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में कोविड-19 मृत्यु दर अब 1.46 प्रतिशत है और रिकवरी दर 88.47 प्रतिशत है.
बांग्लादेश में 2 जुलाई को सबसे ज्यादा 4,019 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे और 30 जून को सबसे ज्यादा 64 मौतें हुई थीं.