Nuh Shobha Yatra: नूंह में शोभायात्रा निकालने को लेकर फिर तनाव, सीमाएं सील, स्कूल-बैंक बंद, इंटरनेट पर रोक
Haryana on Alert | Photo: PTI

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह फिर से तनाव बढ़ गया है. हिंदू संगठन आज 28 अगस्त (सोमवार) को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने पर अड़े हैं. हालांकि, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. नूंह और इससे सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि दूसरे जिलों से लोग यहां नहीं आ सकें. नूंह और पलवल में धारा-144 लागू है. गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद आदि पड़ोसी जिले अलर्ट पर हैं. नूंह में प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. New Cybercrime Hub: हरियाणा का नूंह- साइबर बदमाशों का नया अड्डा.

तनाव के बीच नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने रविवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं.

नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा:

हरियाणा पुलिस प्रमुख शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी20 शेरपा ग्रुप की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के कारण यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वहीं बीती 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में अधूरी रह गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Jalabhishek Yatra) को सावन के अंतिम सोमवार को पूरा करने को लेकर हिंदू संगठन अडिग हैं.

दरअसल विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे.

नूंह में एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है. प्रवक्ता ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात की आवाजाही जारी रहेगी.