ये हैं इंडियन आर्मी के 3 खूंखार कमांडो, PAK के नापाक मंसूबों को पलक झपकते ही कर देंगे विध्वंस
पाकिस्तान के मंसूबों पर हर पानी फेरता है भारत पानी ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons/PTI )

दुनिया जानती है कि पाकिस्तान भारत को फूटी आंख नहीं पसंद करता है. यही कारण है कि अक्सर आतंकियों को पालपोस कर भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. फिलहाल धारा 370 के हटने के बाद से पाकिस्तान हमले की धमकी दे रहा है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद गुजरात के सभी बंदगाहों और तटवर्ती इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि पाक प्रशिक्षित एसएसजी (SSG) कमांडो या आतंकवादी छोटी नौकाओं का उपयोग करके कच्छ की खाड़ी और सर क्रीक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते है.

वहीं खबरों की माने तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रास्ते 100 से अधिक आतंकवादी भारत (India) में घुसपैठ करने की तैयारी में हैं. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली (Delhi) सहित देश के कई शहरों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान सहित लगभग 100 पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अलावा इन शहरों में बड़े हमलों को अंजाम देने के इरादे से घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं.

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के नापाक हर हरकतों को भारतीय सेना के ये तीन कमांडो ध्वस्त कर सकते हैं.

गरुड़ कमांडोज़ (Garud Commandos)

गरुड़ कमांडोज़ भारतीय वायुसेना की शान होते है ये दुश्मनो के लिए काल के रूप में माने जाते है. गरुड़ कमांडोज को भारतीय वायुसेना कड़ी ट्रेनिंग देकर तैयार करती है. गरुड़ जवान पानी, हवा और रात में मार करने की अनोखी क्षमता रखते हैं. साल 2003 में जब भारत सरकार ने इस फ़ोर्स की मंजूरी दी थी. जिसके बाद सबसे पहले 100 वालिंटियर्स को ट्रेनिंग दी गई लेकिन से 62 गरुड़ कमांडो के आखिर में चुने गए थे.

यह भी पढ़ें:- गुजरात से सटी समुद्री सीमा से घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी कमांडो और आतंकी, हाईअलर्ट पर बीएसएफ और कोस्ट गार्ड

NSG कमांडोज़ (National Security Guard)

एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) देश के सबसे अहम कमांडो फोर्स में से एक है जो गृह मंत्रालय के आधीन काम करता हैं. एनएसजी कमांडो सिर से लेकर पैर के नाखून तक काले रंग के पोशाक से ढके होते हैं. उनके पास सबसे आधुनिक हथियार होते हैं. एनएसजी कमांडो का मूल मंत्र है सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा. एनएसजी कमांडो बनने का मौका हर जवान को नहीं मिलता. जिन्हें इस ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है वे अपने दल के सबसे बेहतरीन सैनिक होते हैं. एनएसजी बनने वाले जवान को आर्मी, पैरा मिलिट्री या पुलिस में होना जरूरी है. इस बीच के कई ऐसे जवान होते हैं जो ट्रेनिंग पास नहीं कर पाते हैं लेकिन जो इस कठिन ट्रेनिंग को पार कर के पास हो जाते हैं वे दुनिया के सबसे घातक एनएसजी बनकर उभरते हैं.

मार्कोस कमांडोज़ (Marcos Commandos)

भारत में एक ऐसे कमांडो भी हैं जिन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर एवं कुशल कमांडोज माना जाता है. इन कमांडो को मार्कोस के नाम से जाना जाता. मार्कोस कमांडो बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है तब वो बनते हैं बेहतरीन कमांडो हैं. मार्कोस को दुनिया की बेहतरीन यूएस नेवी सील्स की तर्ज पर विकसित किया जाता है. मार्कोस कमांडो का आतंकवाद से लेकर, नेवी ऑपरेशन, और एंटी पायरेसी ऑपरेशन में भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि 1000 सैनिकों में से कोई एक ही मार्कोस कमांडो बन पाता है.

बता दें कि जल, थल, वायु सेना का हर एक जवान अपनी धरती और भारत मां के लिए अपने प्राण त्यागने और दुश्मनों को मौत के घाट उतारने से पीछे नहीं हटता है. क्योंकि इतिहास गवाह रहा है कि जब भी किसी ने देश की तरफ बुरी नजर डाला है उसे मुंह की खानी पड़ी है. 26/11 मुंबई के आतंकी हमले में दुनिया भारतीय कमांडो के ताकत का लोहा माना था.