देश के संघीय आंतक रोधी कमांडो बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से पहली मौत का मामला सामने आया. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि ग्रुप कमांडर (समन्वय) बी के झा (BK Jha) को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में बुधवार तड़के झा की मौत हो गयी. एनएसजी में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है. अधिकारी बल की प्रशासनिक इकाई में काम करते थे. वह 53 साल के थे. बीएसएफ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी झा बिहार (Bihar) के रहने वाले थे. सीमा सुरक्षा बल (BSF) से वह 2018 में प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन पर केरल सरकार के 'मॉडल' के मुरीद हुए पीएम मोदी, तारीफ में कही ये बात.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दोनों बलों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से अधिकारी के निधन पर शोक जताया है. एनएसजी ने ट्विटर पर संदेश में कहा, ‘‘डीजी और एनएसजी के सभी कर्मी झा के निधन से शोक में हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’’
NSG का ट्वीट-
Sh Birendra Kumar Jha,Group Cdr,NSG (BSF 1993) passed away Today on 05th May at Noida battling Covid. pic.twitter.com/HZnx2Lk5VT
— National Security Guard (@nsgblackcats) May 5, 2021
बीएसएफ ने कहा कि वह इस कठिन समय में अधिकारी के परिवार के साथ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक एनएसजी में कोविड-19 संक्रमण के 430 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और इनमें से 59 मरीज उपचाराधीन हैं.